अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपको आए दिन कई वीडियो देखने को मिल ही जाते होंगे. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें आप कई बार देखते हैं लेकिन फिर भी मन नहीं भरता. ऐसा ही एक वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोगों के रिएक्शन काफी चौंकाने वाले हैं. चलती ट्रेन में कंघी करते हुए जब लड़की ने वीडियो पोस्ट किया तो लोगों ने एक से बढ़कर एक जवाब दिए. तो फिर देर किस बात की, देखिए ये वीडियो और फिर बताइए आप क्या सोच रहे हैं.
बालों में किया कंघी देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती ट्रेन की टॉप बर्थ पर बैठ कर अपने बालों में कंघी करती नजर आ रही है. नीचे से कोई लड़की का वीडियो बना रहा है, तभी उसकी नजर कैमरे पर पड़ती है. इसके बाद वह स्टाइल देने लगती है. लड़की कातिलाना रिएक्शन देती है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच खूब देखा जा रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- पति के मरते ही बहू ने कर ली ससुर से शादी, सोशल मीडिया पर हो रहा है ये वीडियो वायरल
यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लड़की के रिएक्शन ने हमे मार डाला है. एक यूजर ने लिखा कि क्या इस तरह ट्रेन में बालों को ठीक करना सही है, आप लोगों को मारना चाहती हैं. वीडियो देखकर एक युवक ने लिखा कि क्या हम सच में ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं. इस वीडियो में कोई कंटेंट नहीं है और यह फिर से वायरल हो रहा है. अब इंटरनेट पर कुछ भी डाल दो क्या चल रहा है भाई.
HIGHLIGHTS
- खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं
- टॉप बर्थ पर बैठ कर अपने बालों में कंघी करती नजर आ रही है
- अब इंटरनेट पर कुछ भी डाल दो क्या चल रहा है भाई
Source : News Nation Bureau