/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/16/indigo2-46.jpg)
Indigo Flight( Photo Credit : social media )
आजकल फ्लाइटों में यात्रियों द्वारा अभद्र व्यवहार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार ऐसी परिस्थितियां भी सामने आईं, जब फ्लाइट का पूरा स्टाफ यात्री को संभालने में लग गया. इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंडिगो फ्लाइट में सियालदा जिले की एक 24 वर्षीय युवती प्रियंका चक्रवर्ती को रविवार फ्लाइट में स्मोकिंग करते वक्पत कड़ा गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह फ्लाइट रविवार को 9.50 बजे रवाना हुई. करीब एक बजे बेंगलुरु पहुंच गई. फ्लाइट के लैंड होने से 30 मिनट पहले युवती उठकर टॉयलेट पहुंच गई. तभी फ्लाइट क्रू को टॉयलेट में स्मोकिंग का शक हुआ. युवती को दरवाजा खोलने का निर्देश दिया गया. इसके बाद टायलेट डस्टबिन में सिगरेट मिली. क्रू मेंमर ने पानी डालकर सिगरेट को बुझाया.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 716 में 24 वर्षीय प्रियंका चक्रवर्ती यात्रा कर रही थी. फ्लाइट करीब एक बजे बेंगलुरु पहुंच गई. फ्लाइट के लैंड होने के बाद प्रियंका टॉयलेट गईं. इसके साथ सिगरेट पीने लगी. स्मोकिंग की भनक पड़ने के बाद फ्लाइट कैप्टन ने प्रियंका से दरवाजा खोलने को कहा गय.
फ्लाइट लैंड होते ही युवती गिरफ्तार
फ्लाइट में स्मोकिंग के आरोप के साथ प्रियंका को अनियंत्रित यात्री बताया गया. फ्लाइट के उतरे ही प्रियंका को एयरपोर्ट सुरक्षा के हवाले करा. प्रियंका को पुलिस ने जान जोखिम डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से उलझा
एक और मामले में इंडिगो की फलाइट में जबरजस्ती इमजेंसी गेट खोलने के प्रयास का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में लॉस एंजिल्स से बोस्टन की ओर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट को खोलने का प्रयास किया. मगर फ्लाइट क्रू मेंबर ने उसे रोक दिया. इसके बाद वह क्रू सदस्यों से उलझ पड़ा. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.