विक्की कौशल और सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का गाना 'तेरे वास्ते' ये ग्लोबल ट्रेंडिंग बन गया है. वरुण जैन, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी द्वारा गाया गया चार्टबस्टर गीत दुनिया के कोने-कोने से लोगों के दिलों को लुभा रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रियता हासिल की है और हर कोई इस गाने पर रील और डांस वीडियो बनाने में लगा हुआ है. इस बीच, चार्टबस्टर गाने पर डांस करती एक जर्मन महिला का वीडियो इंटरनेट पर दिल जीत रहा है. ये वीडियो देखने के बाद आप भी कुछ न कुछ जरुर रिएक्ट करेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- चलती ट्रेन में शौचालय के लिए युवक ने लड़ी जंग! सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
फुट-ओवर ब्रिज पर किया डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जींस और लाल टॉप पहने महिला को एक भीड़भाड़ वाले फुट-ओवर ब्रिज पर क्यूट डांस करते देखा जा सकता है. महिला की पहचान जर्मनी निवासी जूली शर्मा के रूप में हुई है जो पिछले दो साल से भारत में रह रही थी. जूली ने एक भारतीय से शादी की है और अक्सर भारत में अपनी जीवनशैली के वीडियो और तस्वीरें साझा करती हैं. उनके सभी वीडियो वायरल होते रहते हैं.
यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के कॉमेंट्स भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपने काफी शानदार डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि क्या बवाल डांस है. एक यूजर ने लिखा कि आप छपरी वाली हरकत क्यों करती है. एक यूजर ने लिखा कि दीदी आपके बच्चे आपसे बेहतरीन डांस करते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने युवती की तारीफ की है. एक यूजर लिखा कि क्या बात है दीदी आपने कहां से डांस से सीखा है. एक यूजर ने लिखा कि आपने दीदी आपका ये वीडियो वायरल होगा. एक यूजर ने लिखा कि आपके देखने के बाद में लोगों की ट्रेन निकल जाएगी. दीदी ऐसे डांस करेंगी तो लोग देखने लग जाएंगे और उनकी ट्रेन निकल जाएगी.
Source : News Nation Bureau