Gandhi Jayanti 2023: गांधी जी की पहली सेल्फी! क्या ये तस्वीरें कभी देखी हैं?

यूं तो आपने बापू की कई ऐतिहासिक तस्वीरों देखीं होंगी, मगर क्या कभी बापू की सेल्फी देखी है? चलिए आज हम आपको महात्मा गांधी की वो पहली सेल्फी दिखाते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
gandhi ji selfie

gandhi-ji-selfie( Photo Credit : NEWS NATION)

आज गांधी जयंती है. हर साल 2 अक्टूबर के दिन इस खास अवसर का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाता है. हमारे देश की आजादी में उनके अतुल्य योगदान, स्वतंत्र भारत के लिए उनके महान विचार और जबरदस्त कूटनीति के बदौलत ही आज हम गुलामी की जंजीरों से निकल कर स्वाधीनता का जीवन जी रहे हैं. उनके अहिंसा से भरे अनूठे आंदोलन की वजह से ही, आज हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से स्वतंत्र है. खैर, यूं तो आपने बापू की कई ऐतिहासिक तस्वीरों देखीं होंगी, मगर क्या कभी बापू की सेल्फी देखी है?

Advertisment

नहीं? चलिए आज हम आपको महात्मा गांधी की वो पहली सेल्फी दिखाते हैं, जो बापू ने खुद स्वतंत्र भारत के नागरिकों के साथ ली थी. दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर गांधी जी की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें महात्मा गांधी ऐसे अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो शायद ही पहले कभी आपने देखा हो...

क्या लग रहे हैं बापू...

जी हां... बापू इन तस्वीरों में अपनी वही सफेद धोती और सफेद चौगा जैसा कुछ धारण कर रखा है. साथ में उनका वही गोल चश्मा है, और चेहरे पर तमाम झुर्रियों के बीच हल्की सी मुस्कुराहट है. गांधी जी के हाथ में कैमरा भी है, जिससे वो सेल्फी ले रहे हैं. उनके साथ पीछे खड़े कुछ लोग भी इस सेल्फी के लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. देखिए... 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jyo John Mulloor (@jyo_john_mulloor)

तो देखा आपने, किस तरह से बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस तस्वीर को सभी बारीकियों के साथ तैयार किया गया है. चलिए अब इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताते हैं, तो दरअसल ये तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार की गई है. दरअसल आजकल AI का दौर है, किसी जवाब की तलाश हो या फिर किसी काल्पना को हकीकत में पश करना, AI सबकुछ कर सकता है.  

और भी कई शख्सियतें शामिल...

ऐसे में इसी के इस्तेमाल से ये तस्वीरें तैयार की गई है. jyo_john_mulloor नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में, गांधी जी के अलावा मदर टेरेसा, अल्बर्ट आइंस्टीन, अब्राहम लिंकन जैसी तमाम बड़ी और ऐतिहासिक शख्सियतें नजर आ रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

2 october Lal Bahadur Shastri Jayanti gandhi jayanti images gandhi gandhi jayanti speech Lal Bahadur Shastri gandhi-jayanti gandhi jayanti poster Gandhi Jayanti 2023 Mahatma Gandhi jayanti gandhi jayanti speech in hindi happy gandhi jayanti
      
Advertisment