/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/untitled-design-2023-07-05t160210145-41.jpg)
आखिर कैसा यह सिस्टम?( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां हर रोज कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. वीडियो देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है या फिर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा वीडियो है जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आने वाला है. अगर हम आपसे कहें कि अब टॉयलेट रूम में पानी फ्लैश से नहीं बल्कि एस्केलेटर से आएगा. यह सुनकर आपको कैसा लगा? आपको आश्चर्य हो रहा होगा, है ना? अब आइए इस वीडियो में देखें कि ये सिस्टम कैसे काम करता है?
इस खबर को भी पढ़ें- जब स्पाइडर मैन ने बजाना शुरू किया तबला, देख हैरान रह गए लोग, देखें वीडियो
चाबी से आएगा टॉयलेट में पानी
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टॉयलेट रूम में टू व्हीलर की तरह एक सिस्टम लगा हुआ है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब एक युवक एस्केलेटर घुमाता है तो पानी आने लगता है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये पूरा सिस्टम एक चाबी पर टिका है.आप वीडियो में देख सकते हैं कि युवक चाबी लगाकर सिस्टम को चालू कर देता है. आप समझ सकते हैं कि अगर चाबी भूल जाए तो क्या होगा?
वीडियो को देख लोगों के सामने आए रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि फ्लश बटन दबाओ. इतना परेशान क्यों होना? एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ चीन में ही टॉयलेट होगा. एक यूजर ने लिखा कि अगर चाबी खो जाए तो आप क्या करेंगे? एक यूजर ने लिखा कि इतना भी हाईटेक नहीं होना चाहिए कि प्रेसर बनाएं तो चाबी की तरफ दौड़ें. एक यूजर ने लिखा कि इसकी क्या जरूरत है. कुछ भी करने को मजबूर हो जाते हैं. वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us