वीडियो: इस 'लगान' में आमिर ख़ान और आदित्य लाखिया नहीं, कोहली-अश्विन हैं हीरो

इस विडियो में भी आपको लगान की ही कहानी दिखेगी। इसमें आमिर खान के किरदार भुवन की जगह विराट कोहली और आदित्य लाखिया के रूप में कचरा की जगह आर अश्विन को दिखाया गया है।

इस विडियो में भी आपको लगान की ही कहानी दिखेगी। इसमें आमिर खान के किरदार भुवन की जगह विराट कोहली और आदित्य लाखिया के रूप में कचरा की जगह आर अश्विन को दिखाया गया है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
वीडियो: इस 'लगान' में आमिर ख़ान और आदित्य लाखिया नहीं, कोहली-अश्विन हैं हीरो

टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है। विराट कोहली की कप्तानी और अश्विन की फिरकी को लेकर काफ़ी चर्चा है। सचिन तेंडुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक सब ने इंडियन टीम को बधाई दी है।

Advertisment

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी टीम इंडिया को अपने अंदाज़ में शाबाशी दी। इस वाह-वाही के बीच ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भी आपको 'लगान' फिल्म की ही कहानी दिखेगी। इसमें आमिर खान के किरदार भुवन की जगह विराट कोहली और आदित्य लाखिया के रूप में कचरा की जगह आर अश्विन को दिखाया गया है। 

यहां देखिए पूरा वीडियो-

अश्विन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता मेरी हंसी कब रुकेगी'। फिलहाल उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। 

Viral Video Team India Virat Kohli R Ashwin
Advertisment