टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है। विराट कोहली की कप्तानी और अश्विन की फिरकी को लेकर काफ़ी चर्चा है। सचिन तेंडुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक सब ने इंडियन टीम को बधाई दी है।
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी टीम इंडिया को अपने अंदाज़ में शाबाशी दी। इस वाह-वाही के बीच ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भी आपको 'लगान' फिल्म की ही कहानी दिखेगी। इसमें आमिर खान के किरदार भुवन की जगह विराट कोहली और आदित्य लाखिया के रूप में कचरा की जगह आर अश्विन को दिखाया गया है।
यहां देखिए पूरा वीडियो-
अश्विन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता मेरी हंसी कब रुकेगी'। फिलहाल उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है।
Don't know when I will stop laughing !!rofl https://t.co/7T3clMRDAI
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) October 12, 2016