सोशल मीडिया पर वन्यजीवों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हम कहेंगे कि मुर्गे की किस्मत अच्छी थी या मुर्गे ताकतवर निकला. अब आप कुछ भी कहें लेकिन इस मुर्गे ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. मुर्गे को देखकर हर कोई हैरान है. इस मुर्गे और मगरमच्छ के झुंड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने लिया लैंबोर्नी कार, देख लोगों ने कहा- 'सपने सच होते हैं'
एक मुर्गा बना डाला
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मगरमच्छ के झुंड के बीच मुर्गे को छोड़ देता है. युवक मुर्गे को छोड़ देता है ताकि मगरमच्छ उसका शिकार कर सके और उसे खा सके. लेकिन यहां तो पूरा खेल ही पलट जाता है. मुर्गा बहुत चालाक निकलता है और सभी मगरमच्छों को चकमा देकर उड़ जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी मगरमच्छ मुर्गे के पीछे-पीछे चल रहे हैं लेकिन कोई भी उसका शिकार नहीं कर पा रहा है. यानी मुर्गे ने सबको बेवकूफ बनाकर वहां से निकल गया है.
आज मरना तय नहीं था
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि बस तेजी से उड़ गया, अगर थोड़ी देर हो जाता तो शिकार बन जाता. एक यूजर ने लिखा कि अरे इन सबने तो मगरमच्छ की जाति को हंसा दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये सभी क्यूट मगरमच्छ हैं, शिकार नहीं कर पाएंगे. वीडियो पर कई यूजर्स मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं, जो अपने आप में मजेदार है. एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ के नाम पर कलंक है, इन्हें जल्दी जाति से बाहर निकालो. एक यूजर ने लिखा कि आज मरना नहीं लिखा था इसलिए बच गया.
Source : News Nation Bureau