Viral: दोस्त वीडियो बनाते रहे और वो 2000 फीट गहरी खाई में जा गिरे

महाराष्ट्र के अंबोली घाट जल प्रपात का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस विडियो को स्पॉट पर मौजूद दोनों युवकों के दोस्तों ने बनाया है।

महाराष्ट्र के अंबोली घाट जल प्रपात का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस विडियो को स्पॉट पर मौजूद दोनों युवकों के दोस्तों ने बनाया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Viral: दोस्त वीडियो बनाते रहे और वो 2000 फीट गहरी खाई में जा गिरे

दोस्त वीडियो बनाते रहे और वो 2000 फीट गहरी खाई में जा गिरे, विडियो वायरल

महाराष्ट्र के अंबोली घाट जल प्रपात का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। इस विडियो को स्पॉट पर मौजूद दोनों युवकों के दोस्तों ने बनाया है।

Advertisment

इस विडियो में दो युवक बोतल से शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। पीते-पीते दोनों रेलिंग पर चढ़ते दिखते हैं। दोनों युवक कभी रेलिंग के इस तरफ तो कभी खाई वाली तरफ दिखाई दे रहे हैं। फिर अचानक दोनों फिसले और करीब 2000 फुट गहरी खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें: ये क्या! नवजात बच्चे के पेट में उसका ही जुड़वा भाई, डॉक्टर्स भी इसे देख कर हुए हैरान

यह दुर्घटना सोमवार शाम को हुई थी और अब तक दोनों के 'शव' बरामद नहीं किए जा सके हैं। खाई में गिरने वाले दोनों युवकों में एक 26 वर्षीय इमरान गराडी था और दूसरा 21 वर्षीय प्रताप राठौड़ था।

बताया जा रहा है कि ग्रुप में पिकनिक मनाने पहुंचे बाकी दोस्त वापस जाने लगे थे लेकिन इन दोनों ने वहां थोड़ा और रुकने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: 'सोनू सॉन्ग' का पाकिस्तानी वर्जन वायरल, नवाज शरीफ पर साधा निशाना

Source : News Nation Bureau

maharashtra Amboli ghat Viral
Advertisment