logo-image

Kashi: संकट मोचन मंदिर में विदेशी कपल का 'Hanuman Chalisa' पाठ वायरल

Foreigners recite Hanuman Chalisa at Sankat Mochan Temple in Kashi: आपने वायरल वीडियो बहुत सारे देखे होंगे. कई मामलों में धार्मिक वीडियो भी होते हैं. कई जगहों पर पूजा-अनुष्ठान होता रहता है. हमने इस्कॉन मंदिर की यात्राओं में निकलने वाले...

Updated on: 13 Oct 2022, 12:14 AM

highlights

  • हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो हुआ वायरल
  • विदेशी कपल कर रहा हनुमान चालीसा का पाठ
  • महिला गिटार पर कर रही चालीसा का पाठ

नई दिल्ली:

Foreigners recite Hanuman Chalisa at Sankat Mochan Temple in Kashi: आपने वायरल वीडियो बहुत सारे देखे होंगे. कई मामलों में धार्मिक वीडियो भी होते हैं. कई जगहों पर पूजा-अनुष्ठान होता रहता है. हमने इस्कॉन मंदिर की यात्राओं में निकलने वाले वीडियो भी देखे हैं, जिसमें तमाम विदेशी भजन गाते दिख जाते हैं, साथ ही झूमते हुए भी. लेकिन वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में एक कपल का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे तीन हजार से ज्यादा लोग री-ट्वीट भी कर चुके हैं. 

लोगों को लुभा रहा है हनुमान चालीसा पाठ का अंदाज

विदेशी अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ लोगों को खूब लुभा रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रही महिला गिटार बजा रही है, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है. वहीं, उसका साथी वायलिन और तबला बजा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो वाराणसी के संकट मोचन मंदिर का है, जहां ये कपल पहुंचा था. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

देखें वीडियो...

बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग बली की पूजा के लिए किया जाता है. जिसमें हनुमान जी की महिमा का वर्णन है. हनुमान चालीसा अवधी बोली-भाषा में है, जिसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास माने जाते हैं.