New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/child-ee-98.jpg)
छह साल की बच्ची अपनी दादी के साथ (फोटो: @news6wkmg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
छह साल की बच्ची अपनी दादी के साथ (फोटो: @news6wkmg)
क्या आप कभी सोच सकते हैं कोई बच्चा अगर गलती करता है तो उसे पुलिस पकड़ के ले जा सकती है...शायद नहीं. लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया है जहां 6 साल की बच्ची को पुलिस उसकी एक गलती को लेकर उठाकर ले गई और उसे कोर्ट में पेश करेगी.मामला फ्लोरिडा का है, यहां पहली कक्षा में पढ़ने वाली काइया रोले जिसकी उम्र में 6 साल है उसे पुलिस हथकड़ी पहनाकर जुवेनाइल डिटेंशन सेटर लेकर गई. उसका जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने एक टीचर को लात मार दी थी.
मासूम बच्ची की दादी की माने तो उनकी पोती 'स्लीप एप्निया' नामक बीमारी से पीड़ित है. जिसके कारण वो अपना आपा खो दिया. बच्ची की दादी मेरालिन किर्कलैंड कहती हैं कि काइया ऑरलैंडो के चार्टर स्कूल, ‘ल्युशियस एंड एम्मा निक्सन अकादमी’ में पढ़ती हैं.
और पढ़ें:पानी में शादी के लिए प्रपोज करना युवक को पड़ा भारी, प्रेमिका की 'हां' सुनने से पहले ही हो गई मौत
उन्होंने बताया कि स्कूल के एक कर्मचारी ने उनकी पोती की कलाई पकड़ लिया. जिसकी वजह से उसने गुस्से में आकर कर्मचारी को लात मार दी.
An Orlando grandmother says a tantrum from a sleep-deprived 6-year-old girl isn't reason for an arrest. Now, the officer who put the child in handcuffs is under investigation. https://t.co/rHz7cTz9oj
— News 6 WKMG (@news6wkmg) September 21, 2019
एक न्यूज बेवसाइट ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. आयरलैंड पुलिस के अधिकारी डेनिस टर्नर ने बताया कि बच्ची पर हमला करने के आरोप पकड़ा गया है और उसे जुवेनाईल डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है.
और पढ़ें:गहरे पानी में जाकर कर रहा था प्रेमिका को प्रपोज, फिर हुआ भयानक हादसा, देखें VIDEO
पुलिस ने बच्ची की तस्वीर और अंगुलियों के निशानों की छाप ली जैसे कि अपराधियों की ली जाती है. इसके बात बच्ची को छोड़ दिया गया. उसे 16 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा. अगर वो नहीं जाती है तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया जाएगा.
लोग इस मामले में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि पुलिस 6 साल की बच्ची के साथ ऐसा कर सकती है.