/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/08/untitled-design-2023-08-08t171052943-21.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
बाइक स्टंट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. अगर हम कहें कि आतिशबाजी चलती बाइक से शुरू होती है तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे? एक पल के लिए हमें भी लगा कि ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं. इस स्टंट का वीडियो लोगों के बीच खूब शेयर किया जा रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- कछुआ बना का मछली शिकार, फिर जो हुआ देख हर कोई रह गया हैरान!
क्या बाइक से बमबारी हो रही है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टंट बाइकर्स का एक ग्रुप नजर आ रहा है. सभी सड़क पर जोखिम भरे स्टंट कर रहे हैं. इसी बीच एक स्टंट बाइकर अपनी बाइक को हवा में उठा देता है. बाइक का अगला पहिया पूरी तरह हवा में है. इसके बाद जो होता है वो अपने आप में हैरान करने वाला है. जब कोई युवक बाइक उठाता है तो उसकी बाइक के दोनों तरफ से आग निकलने लगती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक से आतिशबाजी की आवाजें आने लगती हैं. आतिशबाजी देखकर ऐसा लग रहा है मानो बमबारी हो रही हो.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अबतक हमने ऐसा स्टंट का वीडियो नहीं देखा था. एक यूजर ने लिखा कि यातायात बंद करना और कानून तोड़ना. इसके साथ ही इतना खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत था... अरे मजाक कर रहा हूं. मैं भले ही 50 का हूँ लेकिन मैं कैरेन नहीं हूँ... यह अद्भुत था. एक यूजर ने लिखा कियह इतना गैर-जिम्मेदाराना, इतना खतरनाक और अवैध... अगली बार मुझे आमंत्रित करें. वीडियो पर कई लोगों ने मजे लिए हैं. वही कुछ ऐसे कॉमेंट्स कर रहे हैं कि देख आप दंग हो जाएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us