अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना एक चुनौती बन गया है. दिल्ली मेट्रो से हर दिन चौंकाने वाले दृश्य सामने आते हैं. कुछ सीन तो ऐसे होते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. उदाहरण के तौर पर दिल्ली में यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़ा अब आम बात हो गई है. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्री आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. ये लड़ाई या बहस सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं है बल्कि महिलाएं भी इसमें काफी आगे हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे कि आखिर लोगों को क्या हो गया है कि वो मेट्रो में जमकर मारपीट करते हैं.
बुजुर्ग व्यक्ति और नवजान के बीच मारपीट
हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे जहां एक युवक एक बुजुर्ग शख्स पर हमला कर देता है. वह गुस्से में बूढ़े आदमी को मुक्का मार देता है. वहीं, बुजुर्ग भी खुद को बचाने के लिए युवाओं पर हमला कर देते हैं. दोनों के बीच जोरदार लड़ाई होती है. हालाँकि, इस लड़ाई का कारण क्या है? ये जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ये खबर वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- मुनव्वर ने नाजिया और विशाल को समझाया 'रिवर्स लव जिहाद' का एंगल, देख वीडियो आपके भी हिल जाएंगे दिमाग
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
ऐसा ये पहला मामला नहीं है, दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा या बहस करना सामान्य बात हो गई है. यहां हर हफ्ते ऐसे झगड़ें के वीडियो सामने आते रहते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुख होता है कि हम एक अच्छे नागरिक क्यों नहीं बन पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये लड़ाई किसके लिए हो रही है? क्या यह सीट के लिए है? एक यूजर ने लिखा कि यही तो देखने का दिन बचा था यानी दिल्ली मेट्रो में डांस होता है, दिल्ली में कोई भी कुछ भी पहनकर आ जाता है. दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब आसान नहीं है.
Source : News Nation Bureau