/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/12/viral-video-66-76.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि सच में ऐसा हो सकता है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो वाकई अद्भुत है. जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी एक बेहतरीन आइडिया मिल जाएगा कि सफर के दौरान बच्चे को कैसे संभाला जा सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की को इस तरह से हैंडल किया जा रहा है, जो वाकई एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है.
आखिर ऐसा करना सही है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी बेटी को ट्रॉली बैग में बांध रखा है. वहीं बच्ची भी ट्रॉली पर बड़े आराम से बैठी हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची बिल्कुल भी नहीं डर रही है. लड़की की टी-शर्ट ट्रॉली के हैंडल में फंस गई. हालांकि, अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह अपने आप में खतरनाक है. यदि ट्रॉली जरा सी भी फिसली तो बच्ची को चोट लग सकती है. वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- जब हार गई लड़की तो घोड़े ने मदद का हाथ बढ़ाया, हो रहा है वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है, वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आइडिया वाकई बहुत अच्छा है लेकिन इसे इस तरह करना किसी बच्चे को मौत के मुंह में धकेलने जैसा होगा.
एक यूजर ने लिखा कि आप लड़की के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दोस्त आपने बहुत अच्छा आइडिया दिया है लेकिन ये तभी हो सकता है जब आपकी ट्रॉली मजबूत हो. अगर यह टूट गया तो कोई भी बच्चा घायल हो जाएगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने इसे सही बताया तो कुछ लोगों ने कहा कि यह खतरनाक साबित हो सकता है.
Life hack! pic.twitter.com/IPO6Ml1UKH
— Figen (@TheFigen_) May 11, 2024
ये भी पढ़ें- साड़ी में महिला ने किया जिम...देख लोगों ने पकड़ लिया अपना सिर, वीडियो हो रहा वायरल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us