/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/untitled-design-31-79.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
यदि आपका दिन खराब हो गया है, तो हमारे पास आपके मूड को अच्छा करने के लिए कुछ है. यह एक पिता का अपने छोटे और बड़े बेटे के साथ डांस करने का वीडियो है. ये वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी पारिवारिक समारोह के दौरान रिकॉर्ड किया गया लगता है. आप हर दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस का वीडियो देखने को मिलता रहता है लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग दिया है.
इस खबर को भी पढ़ें- दादी के डांस से थर्राया पूरा इंटरनेट, लोग बोले- 'क्या बवाल डांस किया है'
बाप और बेटे ने डांस से हिलाया स्टेज
वीडियो में पिता और उसके दो बेटों को रंग-समन्वित पारंपरिक पोशाक पहने दिखाया गया है. पिता और बड़े बेटे ने अपने कदमों का अद्भुत समन्वय किया. आप वीडियो के शुरूआत में जयकार और हूटिंग आवाज सुन सकते हैं. छोटा वहीं बीच में खड़ा हो गया और उसने एक-दो कदम चलाए. आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों काफी मस्ती में डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की दिखाई दे रहा है. हमें जहां तक उम्मीद है कि ये वीडियो आपको काफी पसंद आने वाला है.
बाप और बेटी की तारीफ की सभी ने
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने कॉमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या डांस किया है दोनों ने. एक यूजर ने लिखा कि पिता और बेटे का रिश्ता ऐसा ही होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या कमाल का डांस है बाबा, एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या डांस है, आप दोनों ने बवाल मचा दिया है. एक यूजर ने लिखा कि मेरे तो सपना ही पिता जी के साथ डांस करने का. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा डांस हमने नहीं देखा था.एक यूजर ने लिखा कि पापा और बेटा दोनों ने स्टेज पर गदर काट दिया है. वीडियो कई ऐसे रिएक्शन हैं, जो देखने लायक है.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
- बाप और बेटे का बवाल डांस वीडियो
- सभी लोगों ने खूब तारीफ की
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us