Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या सामने आ जाए ये कहना मुश्किल हो गया है. आजकल ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. अगर हम आपसे कहें कि हाई हील सैंडल से खेती की जा सकती है तो क्या आप यकीन करेंगे? इसे पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि सैंडल से खेती कैसे की जा सकती है? हमने भी एक पल के लिए सोचा कि ये कैसे संभव है? लेकिन इस वीडियो ने लोगों के भ्रम को दूर कर दिया है.
हाई हील से अब होगी खेती
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला हाई हील सैंडल पहनकर खेती का काम कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग के सैंडल की हील से खेत में एक गड्ढा बनाया जा रहा है और एक युवक उस गड्ढे में बीज डाल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल किया है और अपने दिमाग का इस्तेमाल कर खेती के तरीके को आसान बना दिया है. युवक अपना काम बड़ी आसानी से कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काम भी पूरा कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें- कौन करता है ऐसी मौत की साजिश...देखिए आपको भी नहीं होगा यकीन, वायरल हो रहा है वीडियो!
यही आइडिया मुझे करोड़पति बना देगा करोड़पति
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई बहुत अच्छा आइडिया है. एक यूजर ने लिखा कि अब मैं अपनी पत्नी को भी मैदान में लाऊंगा. एक यूजर ने लिखा कि ये चीनी लोग बहुत चालाक हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह भाई, एक काम के लिए दो आदमियों को इस्तेमाल करना कितना बेवकूफी भरा आइडिया है. एक यूजर ने लिखा कि बस यही आइडिया मुझे करोड़पति बना देगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau