/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/29/your-paragraph-text-16-41.jpg)
फनी फेक भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
अगर सोशल मीडिया की दुनिया को एक फन इंडस्ट्री घोषित कर दिया जाए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. यहां ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. आज हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. यह वीडियो इसलिए मजेदार है क्योंकि इसमें नकली भारतीय क्रिकेट टीम को दिखाया गया है. जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- न ऑर्डर किया... न पैमेंट... फिर भी डिलीवर हो रहे पार्सल!
नकली धोनी को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है. वीडियो के बैकग्राउंड से जो आवाज दी जा रही है, वो हंसते-हंसते आपको रुला देने वाली है. वीडियो में आप सुनिए कि टीम के सभी सदस्यों को क्या कहा जाता है. सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई अन्य फर्जी खिलाड़ियों के बारे मे बताया जाता है. इसमें सबसे हैरान करने वाला पल तब आता है जब धोनी और शिखर धवन का नाम लिया जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी का नाम लेते ही शख्स धोनी जैसी हरकतें करने लगता है. वहीं शिखर धवन के किरदार में शख्स अपनी मूंछों पर ताव दे रहा है.
यह टीम हर मैच जीता देगी
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि धोनी ने यहां भी दिल जीता लिया. एक यूजर ने लिखा कि ओवर एक्टिंग के लिए शिखर धवन की एक्टिंग के 5 रुपये काटे जाने चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये टीम मैदान में उतर गई तो हमें हर मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता. वीडियो पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जो अपने आप में फुल एंटरटेनमेंट है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us