New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/shahrukh-khan-dua-video-48.jpg)
क्या Shah Rukh Khan ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर 'थूका'( Photo Credit : फोटो- ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्या Shah Rukh Khan ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर 'थूका'( Photo Credit : फोटो- ANI)
भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी 2022 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन करने के लिए सेलेब्स और राजनीतिजगत के लोगों का तांता लगा रहा. महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, जावेद अख्तर, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्स लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे और लता मंगेशकर के लिए उन्होंने दुआ भी पढ़ी. लेकिन उनका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: सुर साम्राज्ञी ही नहीं सेल्फी क्वीन भी थीं लता मंगेशकर, 1950 में क्लिक की थी पहली 'Selfie'
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लता जी के पैर छूकर श्रद्धांजलि देते हुए उनके लिए दुआ पढ़ रहे हैं. इस दौरान शाहरुख दुआ पढ़ने के बाद अपना मास्क उतारते हैं जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोग भड़क गए हैं और कुछ यूजर्स का कहना है कि शाहरुख ने मास्क उतारकर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका. यहां देखें वीडियो...
Did SRK just spit while paying his last respects to #LataMangeshkar? @totalwoke2 @BhaiiSamrat @randm_indianguy @VarunKrRana @ElvishYadav @MeghBulletin @engineer_inside pic.twitter.com/LI0RPCS38o
— Garv Pandey (@GarvPandey19) February 6, 2022
वहीं कुछ यूजर्स शाहरुख के सपोर्ट में भी उतर आए हैं. शाहरुख के सपोर्ट में आए लोगों का कहना है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दुआ पढ़ने के बाद फूंक मारी थी. इस्लाम में ऐसा बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए दुआ पढ़ने के बाद किया जाता है.
Shah Rukh Khan reading a dua and blowing on Lata ji’s mortal remains for protection and blessings in the next life. Cannot comprehend the level of bitterness of those saying he is spitting. pic.twitter.com/JkCTcesl86
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) February 6, 2022
बता दें कि भारत सरकार ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है उनका रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां करीब 1महीने वो भर्ती रहीं. लता जी का निधन मल्टी ऑर्गन फेल्यॉर के कारण 92 वर्ष की आयु में हुआ.