/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/03/collage-maker-03-nov-2022-1042-am-76.jpg)
Elon Musk Shared Memes To Defend His Decision( Photo Credit : Social Media)
Elon Musk Shared Memes To Defend His Decision: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अब सोशल मीडिया पर एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर फीस चार्ज किया जाना एक बहस का मुद्दा बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स को एलन का ये फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है जिसकी वजह से बीते दो दिनों से ही सोशल मीडिया पर तरह- तरह के मीम्स शेयर हो रहे हैं. इन मीम्स में नेटिजन्स एलन मस्क की खूब खिंचाई करते नजर आए हैं. वहीं अब एलन मस्क भी जवाबी कार्रवाही पर उतर आए हैं. एलन ब्लू टिक पर फीस चार्ज करने के फैसले को सही मान रहे हैं और अब अपने ट्विटर हैंडल पर फैसले का बचाव भी कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार बीती रात 3 बजे एलन मस्क कुछ मीम्स शेयर कर नेटिजन्स को करारा जवाब देते नजर आए हैं.
स्वेटशर्ट के लिए दे सकते हो 58 डॉलर, ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर में ही आ रही आफत
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
एलन मस्क ने एक स्वेटशर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसके प्राइस पर फोकस कराते हुए एक नया ट्वीट किया है. ट्वीट पर मस्क ने सिर्फ एक इमोजी शेयर किया है. जाहिर है यहां एलन मस्क मीम्स शेयर करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर कुछ जवाब भी सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से मिले. एक सोशल मीडिया यूजर्स खींचाई के अंदाज में कहते हैं, "8 dollars is too cheap charge us 80" यानि 8 डॉलर तो बहुत मामूली राशि है आपको 80 डॉलर चार्ज करना चाहिए.
ये भी देखेंः Memes On Twitter Blue Tick: ब्लू टिक पर गहमागहमी जारी, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ये तो सुलभ शौचालय बन रहा
ब्लू टिक पर पैसे देने के लिए रोते हो, आइसक्रीम पर जीभ लपलपाती है
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
इसी तरह एलन ने अपने फैसले के बचाव में दूसरा मीम शेयर किया है जिसमें वे एक तरह रोते हुए इमोजी को ब्लू टिक पेड होने पर दिखाते हैं. वहीं दूसरी तरह एक ललचाता इमोजी आइस्क्रीम के कप पर खुश होते दिखाया गया है. एलन मस्क यहां इस बात कि ओर इशारा कर रहे हैं कि जब ट्विटर की बात आई तो 1 महीने का समय लग रहा है वहीं जब बात आइसक्रीम के कप के लिए पैसे निकालने की होती है तो 30 मिनट में काम हो जाता है.
Source : News Nation Bureau