Elon Musk Viral Picture With His Son (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Elon Musk Viral Picture With His Son: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ अपनी एक तस्वीर के कारण फिर एक बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एलन मस्क की उनके बेटे के साथ एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल हो रही तस्वीर में एलन मस्क बेटे के साथ अपना न्यू हेयर कट शो कर रहे हैं. जाहिर है दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आए दिनों चर्चाओं में बने होते हैं. इस बार सोशल मीडिया यूजर्स उनके द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर को लेकर बातें बना रहे हैं.
आप भी देखिए ये एलन मस्की की ये तस्वीर
Thanksgiving last year after watching one too many episodes of Vikings pic.twitter.com/ra7lijKRhD
— Elon Musk (@elonmusk) August 1, 2022
टीवी शो वाइकिंग्स के देखे खूब सारे एपिसोड्स तो करवाया ऐसा हेयकट
दरअसल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने बेटे के साथ हेयरकट वाली इस तस्वीर को आज ही अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस तस्वीर में वे दर्शकों को अपना और अपने बेटे का न्यू हेयरकट दिखा रहे हैं. एलन ने ट्विटर पर इस तस्वीर कर बताया कि यह उनकी बेटे के साथ पिछले साल ली गई तस्वीर है. इस तस्वरी में नजर आ रहा हेयरकट उन्होंने अपने बेटे के साथ टीवी शो वाइकिंग्स बहुत सारे एपिसोड्स देखने के बाद करवाया.
यूजर्स ने ली चुटकियां
एलन मस्क की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं. कुछ यूजर्स एलन मस्क को उनके हेयरकट के बारे में पूछते नजर आए तो कुछ यूजर्स ने एलन को अच्छा पिता बताया. वहीं कुछ यूजर्स एलन मस्क की चुटकी लेते नजर आए.
Elon always on the job ready to feed the kids with the bottle of milk! What a great dad! Only noticing this bc I too am now a daddy and it’s the best thing in the world! 😄 pic.twitter.com/TdBktvhRvV
— Tesladvisor (@Tesladvisor) August 1, 2022
उन्होंने कहा कि एलन हमेशा बच्चों को दूध पिलाने के लिए हमेशा हाथ में दूध का बॉटल ले ऑन द जॉब रहते हैं.