New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/05/kashuaa-74.jpg)
हाथी कछुआ( Photo Credit : वीडियो से ली गई तस्वीर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर एक कछुआ आराम कर रहा होता है. तभी वहां पर हाथी का छोटा बच्चा आता है. हाथी उसे देखकर रुकता है और उठाकर सड़क किनारे लाने की कोशिश करता है.
हाथी कछुआ( Photo Credit : वीडियो से ली गई तस्वीर)
कई बार कुछ ऐसे वीडियो आपके सामने आ जाते हैं जो दिल को छू लेते हैं. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने हाथी और कछुए का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर एक कछुआ आराम कर रहा होता है. तभी वहां पर हाथी का छोटा बच्चा आता है. हाथी उसे देखकर रुकता है और उठाकर सड़क किनारे लाने की कोशिश करता है, जिसके बाद कछुआ खुद ही सड़क किनारे चला जाता है.
This #elephant calf is teaching a lesson: #Animals have first right of the way. Opposite to the person who behaved yesterday on road while staff blocked road to give way to a Jumbo.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 4, 2019
An elephant stops to get a turtle off the road. Forwarded by a friend. pic.twitter.com/1RZVRHJaM3
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि हाथी कछुए को कह रहा हो कि यार बीच सड़क से हट जाओ...नहीं तो मारे जाओगे. कोई भी गाड़ी तुम्हें कुचलकर चली जाएगी. हाथी के कहने पर कछुआ बहुत सभ्य तरीके से सड़क किनारे चला जाता है.
Elephant have common sense unfortunately we humans missing it
— Samiindia (@Sameena06652379) November 5, 2019
और पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी बोले- साइंस में Failure नहीं होते, सिर्फ Efforts, Experiments और ये होते हैं
सोशल मीडिया पर लोग इस खूबसूरत वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छोटी-छोटी चीजें देखकर कितना अच्छा लगता है. हाथी भी इसके बाद मुस्कुरा दिया होगा.'
This is so cute
— Bhawana Pal (@bhawana_pal) November 4, 2019
I see humanity in animals.
— Sanath (@sanathreddi) November 4, 2019
Born with intellect- then taught to become stupid
— me (@chaosindia) November 4, 2019
वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं जानवरों में भी मानवता देखता हूं.'