/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/badtak-70.jpg)
बतखों का झुंड
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है. केरल का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वो देखते ही देखते वायरल की श्रेणी में शामिल हो गया. वीडियो बतखों का था. बतख जो पानी में रहते हैं अचानक सड़क पर आ गए और ट्रैफिक जाम हो गया.
हजारों की संख्या में बतख सड़क पर उतरे और एक लाइन से खड़े हो गए. जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोग देखकर हैरान रह गए. गाड़ियां रुक गई. सड़क पर जाम लग गया. इसके बाद बतखों का झुंड एक लाइन से वहां से निकला. वो बेहद ही सुंदर लग रहे थे. एक लाइन से वो वहां से गुजरे. लोगों को ये नजारा बेहद ही पसंद आया.
A different type of traffic jam in #Kerala#DuckTalespic.twitter.com/OP1hoghxuP
— Amush Booshe (@guffawer) July 25, 2019
इसे भी पढ़ें:121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज
एक सोशल यूजर्स ने जैसे ही इस वीडियो को ट्विटर पर डाला वो देखते ही देखते वायरल हो गया. अभी तक 921 लोगों ने इसे रिट्वीट कर दिया है. वहीं साढे 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.