30 फुट लंबे नाले के पाइप में गिरा नशे में धुत शख्स, पुलिस ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर करेंगे तारीफ!

नोएडा में एक शख्स नशे की हालत में 30 फुट लंबे नाले के पाइप में गिर गया. पाइप के अंदर से आती मदद की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को फोनकर सूचित किया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले के अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाला.

नोएडा में एक शख्स नशे की हालत में 30 फुट लंबे नाले के पाइप में गिर गया. पाइप के अंदर से आती मदद की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को फोनकर सूचित किया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले के अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाला.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Drunk man rescued

पुलिस ने शख्स को बचाया( Photo Credit : Instagram/@uppolice)

Drunk man rescue video viral: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स को नशा करना महंगा पड़ा गया. वह नशे की हालत में 30 फुट लंबे नाले के पाइप में गिर गया. इस पाइप में काफी तेजी पानी बहकर जा रहा था. पाइप के अंदर से मदद की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को फोनकर सूचित किया. पुलिस ने कॉल पर तुरंत एक्शन लिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले के अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाला. पुलिस और स्थानीय लोगों ने जिस तरह से उस शख्स की जान बचाई, उसे वीडियो में देखकर आप तारीफ करेंगे.

Advertisment

किसने शेयर किया है ये वीडियो

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपने ऑफिशियल हैंडल @uppolice से पोस्ट किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'सुबह-सुबह #Dial112 पर एक कॉल के जवाब में, जिसमें नशे में धुत एक शख्स के 30-फुट लंबे तेज बहाव वाले नाले में गिरने की बात कही गई थी. नोएडा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सफलतापूर्वक बचाया.'

वीडियो में क्या दिखता है?

क्लिप की शुरुआत में, पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों को उस नाले के पाइप के करीब जाते हुए देखा जाता है, जिसमें वह शख्स फंसा हुआ था. पहले तो वे शख्स को रस्सी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. इस दौरान नाले के चारों लोगों की भीड़ जुट गई. सभी हैरानी के साथ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे थे. जब कोई सफलता नहीं मिली तब पुलिस नाले के पाइप के दूसरे पर गए. तब जाकर उस शख्स का आधा शरीर ही नाले के पाइप से बाहर निकलते हुए दिखा.

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UP POLICE (@uppolice)

इसके बाद बचाव कार्य में जुटे एक युवक ने उस शख्स का हाथ खींचकर पाइप से बाहर निकाल लिया. तब जाकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. सामने आया वीडियो भले एक मिनट 30 सेकंड का है, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों को उस शख्स को नाले के पाइप से बाहर निकालने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी. ऊपर से पड़ी गर्मी ने उनके पसीने छूटा दिए. पुलिस ने दो स्थानीय लोगों की मदद से पूरे 45 मिनट में नाले के पाइप में फंसे शख्स को बचाया. 

Source : News Nation Bureau

UP News up-police UP Police Rescue a Man
      
Advertisment