/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/09/dolphin-kisses-two-women-video-goes-viral-33.jpg)
Dolphin kisses two women, Video goes Viral ( Photo Credit : Twitter/____B_S____)
Dolphin kisses two women: इंटरनेट की दुनिया (Internet World) निराली है. कब क्या वायरल होने लगे, किसी को नहीं पता. इन दिनों ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉल्फिन दो लड़कियों को इंसानों की तरह 'किस' कर रही है. ऐसा वो बार-बार कर रही है. इसका वीडियो इंटरनेट पर कई मिलियन लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो को @____B_S____ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे 9 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसे अब तक 3.23 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं.
would you kiss a dolphin?! pic.twitter.com/eiqfxM8EHE
— B&S (@____B_S____) October 8, 2022
इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान तेजी से खींचा है. महज 24 घंटों के अंदर इस वीडियो को 9.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को बेहद शानदार कहा है. कुछ लोगों ने कहा कि ये वीडियो लूप में रख कर बार-बार देखे जाने लायक है. बता दें कि इंटरनेट पर डॉल्फिन्स की कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें वो इंसानों की तरह हरकतें करती नजर आ रही हैं. इसी तरह के एक वीडियो में डॉल्फिन डांस करती नजर आ रही है.
HIGHLIGHTS
- इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
- 2 लड़कियों को किस कर रही डॉल्फिन
- अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Source : News Nation Bureau