दो सांडों की लड़ाई में 'चौधरी' बन गया डॉग, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दो सांडों के बीच कुत्ते का एक्शन

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड जमकर लड़ाई कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर जंग चल रही है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस लड़ाई के बीच में एक कुत्ते को रेफरी के तौर पर देखा जा सकता है. दोनों सांड लड़ रहे हैं और कुत्ता उनकी लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहा है. कुत्ते को इस बात का ज़रा भी डर नहीं होता कि अगर बाल सांड एक पैर उस पर पड़ गया तो उसकी जान चली जाएगी. ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सांप नहीं जानी दुश्मन! एक महीने में 5 बार काटा, जान बचाने के लिए मौसी के घर भागा युवक तो वहां भी नहीं बख्शा

क्या इससे सचमुच लड़ाई रुक जाएगी?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई ये कुत्ता क्यों लगा हुआ है? ये क्या चाहता है कि ये युद्ध रोक देगा?" एक यूजर ने लिखा, 'अरे यार, मुझे समझ नहीं आ रहा कि कुत्ता दोनों की लड़ाई में दिलचस्पी क्यों ले रहा है.' एक यूजर ने लिखा कि आजकल तो कुत्ते भी कमाल के कारनामे कर रहे हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने कुत्ते को लेकर फनी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब तो यार लड़ाई खत्म करो डॉगेश जी आ गए हैं.  एक यूजर ने लिखा कि ये चौधरी बन रहा है.

Source : News Nation Bureau

Viral News viral video today Viral Video bull bull video
Advertisment