/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/28/34-34-34-u-34-34-34-6-38.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर आप एक से बढ़कर एक वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसाते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा मजेदार वीडियो लेकर आए हैं, जो आपको इतना हंसाएगा कि आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. अगर हम आपसे कहें कि कुत्ता भैंस पर सवार है तो क्या आप यकीन करेंगे, हमने एक पल भी नहीं सोचा लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- अरे बाप! ये ट्रैक्टर है या कुछ और...वीडियो देख हैरान रह गए लोग
कुत्ते ने भैंस की सवारी की
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता भैंस के ऊपर बैठकर सवारी कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता भैंस के ऊपर शान से खड़ा है और भैंस भी आराम से चल रही है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि भैंस को पता ही नहीं चलता कि उसके ऊपर एक कुत्ता खड़ा है. वीडियो अपने आप में मजेदार है. आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.
कुत्ते को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे यार ये तो बिल्कुल विमल पान मसाला वाले जैसा लग रहा है, इसने भी शुरुआत में एक फिल्म में ऐसा ही स्टंट किया था. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें फूल और कांटे में अजय देवगन का एंट्री सीन याद आ गया. क्या बात है एक यूजर लिखा कि इसकी फिल्म आ रही है, क्या किसी हीरो से कम नहीं लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वाह कुत्ते ने तो कमाल कर दिया, ये वाकई कुत्ते का दिन है, इसके लिए हम ताली बजा सकते हैं. इस वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स के लिए मजेदार जवाब बनकर आया है.
हर कुत्ते का दिन आता है ये सुना था
आज देख भी लिया😂😂😂 pic.twitter.com/9gkjq54vsn— 🦋.𝐒𝐡𝐚𝐳𝐢𝐲𝐚 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲.🦋 (@PChaudhry_) July 26, 2023
Source : News Nation Bureau