/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/untitled-design-23-13.jpg)
डॉक्टरों के साथ बच्चा( Photo Credit : renmusb1)
कई बार ऐसी दुर्घटना हो जाती है, जिसमें इंसान की जान बचाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन डॉक्टर भगवान के भेजे हुए फरिश्ते होते हैं, जो लोगों की जान बचा लेते हैं. आपने ऐसी घटनाओं का जिक्र जरूर सुना होगा, जिसमें घायल व्यक्ति को बचाना तो संभव नहीं होता लेकिन डॉक्टरों की टीम बचा लेती है. इसीलिए दुनिया भर के समाज में डॉक्टरों को भगवान का भेजा हुआ फरिश्ता माना जाता है, आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बच्चे की गर्दन पूरी तरह से शरीर से अलग हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचा ली.
इस खबर को भी पढ़ें- Live Accident Video: ट्रक से सीधे जा टकराई बाइक, लगी भीषण आग...देखें वीडियो
शरीर से गर्दन पूरी अलग
द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार दुर्घटना में लड़के की खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी के ऊपर से आधी कट गई थी. इस स्थिति को वैज्ञानिक रूप से द्विपक्षीय एटलांटो-ओसीसीपिटल (atlanto-occipital) कहा जाता है. ऐसी स्थिति में मरीज की जान बचाना बहुत मुश्किल होता है. इस घटना के बाद युवक को हवाई मार्ग से हाड़ा साह मेडिकल सेंटर ले जाया गया. लड़के का सिर गर्दन के पास से पूरी तरह अलग हो गया था. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने यह सफल सर्जरी कर बच्चे को नई जिंदगी दी है.
बच्चे के पिता ने क्या कहा?
इस संबंध में डॉक्टरों की टीम ने कहा कि ऐसी सर्जरी करना मुश्किल होता है. ऐसे ऑपरेशन में अनुभवी डॉक्टरों की जरूरत होती है. डॉक्टरों की टीम ने कहा कि ऐसे मामलों में मरीज की जान बचाना नाममात्र होता है, लेकिन अगर डॉक्टर उन्नत तकनीक से लैस हों तो यह काम थोड़ा आसान हो जाता है. इस सफल सर्जरी के बाद लड़के के पिता ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है. बच्चे के पिता ने कहा कि हमने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन आज डॉक्टरों ने मेरे बच्चे को नई जिंदगी दी है और यह बात मुझे जिंदगी भर याद रहेगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us