बिन हाथ का बच्चा सिखा रहा जीवन जीने का सलीका, गढ़ रहा खूबसूरत पेंटिंग

Differently Abled Boy making Painting By Arms: कहते तो ये भी हैं कि इंसान में वक्त और उम्र के साथ तजुर्बा आता है, इसलिए हर स्थिति में पॉजिटिव बने रहना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अगर एक छोटा बच्चा जीवन जीने का सलीका सिखाए तो आप क्या कहेंगे.

Differently Abled Boy making Painting By Arms: कहते तो ये भी हैं कि इंसान में वक्त और उम्र के साथ तजुर्बा आता है, इसलिए हर स्थिति में पॉजिटिव बने रहना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अगर एक छोटा बच्चा जीवन जीने का सलीका सिखाए तो आप क्या कहेंगे.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Differently Abled Boy making Painting By Arms

Differently Abled Boy making Painting By Arms( Photo Credit : Social Media)

Differently Abled Boy making Painting By Arms: अक्सर लोग जिंदगी को लेकर शिकायत करते हैं कि काश उनका जीवन और बेहतर होता. वहीं जब जीवन की विषम परिस्थितियां आती हैं, अधिकतर लोग सुसाइड जैसा कदम भी उठा लेते हैं. लेकिन हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जिंदगी को सिर्फ जीते नहीं है बल्कि उसके हर पल को खुशनुमा बना कर दूसरों को भी खुश रहने की सीख देते हैं. चाहे जीवन जैसा भी हो उन्हें खुश रहना बखूबी आता है. कहते तो ये भी हैं कि इंसान में वक्त और उम्र के साथ तजुर्बा आता है, इसलिए हर स्थिति में पॉजिटिव बने रहना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अगर एक छोटा बच्चा जीवन जीने का सलीका सिखाए तो आप भी एक पल के लिए ही सही दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक बिन हाथ का अपाहिज बच्चा ऐसा ही कुछ कर रहा है. जिसे देखकर आप भी अपना नजरिया बदलते नजर आने वाले हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर बिन हाथ के इस बच्चे का ये वीडियो तेजी  से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने की वजह बच्चे की अद्बभुत कला बन रही है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा बिन हाथों के भी खूबसूरत पेंटिग गढ़ रहा है. बच्चे के उत्साह में अपंगता के चलते जरा भी कमी नहीं दिखाई देती. बच्चा दूसरे बच्चों की तरह ही लगन से अपनी पेंटिग में रंगों को भर उसे सबसे खूबसूरत बनाने की कोशिशों में है.

ये भी देखेंः लिफ्ट में पेट डॉग बन रहे लोगों के लिए खतरा, फिर एक नया वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 77 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे की इस कला से दंग हैं. एक यूजर बच्चे के वीडियो पर कमेंट में लिखते भी हैं, "मुश्किलों से कह दो, उलझा न करे हमसे. हमें हर हालात में, जीने का हुनर आता है".

Viral Video social media platform social media viral videos social media hindi news Differently Abled Boy making Painting social media trend
      
Advertisment