/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/22/video-viral-news-27.jpg)
देवास में बदमाशों की सड़क पर परेड, वीडियो वायरल( Photo Credit : @ANI)
मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें सड़कों पर घुमाया. पुलिस छेड़खानी करने वाले आरोपियों को किस तरह से सड़क पर घुमा रही है यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे आरोपियों को सड़कों पर घुमा रही है और पीट रही है.
यह भी पढ़ें : कपिल सिब्बल के तेवर हुए और बागी, कहा-कांग्रेस अब प्रभावी विपक्ष नहीं रही
इस घटना का वीडियो एएनआई ने ट्वीट किया है, जिसमें मनचलों को उठक-बैठक करते हुए और उनकी सड़क पर परेड निकालते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल उसकी डंडे से पिटाई भीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH: Police make two persons do squats in Madhya Pradesh's Dewas for allegedly sexually harassing women on streets. (21.11.2020) pic.twitter.com/hNFGZ1J8U4
— ANI (@ANI) November 22, 2020
Source : News Nation Bureau