बैंकों में पैसा जमा करते अवधेश कुमार
500 और 1000 रुपये के चलन पर प्रतिबंध के बाद से देश भर से कैश क्राइसिस की खबर आ रही है। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो इस हालात से निपटने के लिए आगे आकर काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के व्यापारी अवधेश गुप्ता ने गुरुवार को बैंक में 10, 50 और 100 के नोटों में 1.55 लाख रुपये जमा कराए।
SBI में पैसा जमा करने के बाद गुप्ता ने कहा, 'मैंने छोटे नोटों में कैश जमा कराया है, ताकि लाइन में लगे लोगों की परेशानी दूर हो। आपको बता दें की कैश निकालने और पैसे बदलने के लिए देशभर के बैंकों में कतार देखी जा रही है।
UP: Trader Avdesh Gupta deposits Rs 1 lakh 55 thousand in denominations of 10, 50 and 100 at bank in Moradabad pic.twitter.com/wKEEwueS9f
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2016
बैंक और एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अवधेश गुप्ता ने 10, 50 और 100 के नोट जमा कर परेशानी कम करने की कोशिश की है।
और पढ़ें: अरुण जेटली बोले- नोटबंदी का फैसला वापस नहीं होगा (Video)
Source : News Nation Bureau