/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/33-bankqueue.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
महाराष्ट्र के नासिक में नोटबंदी के बाद पुराने नोट को बदलवाने के लिए बैंक की लाइन में खड़ा रहना एक शख्स को बेहद महंगा पड़ गया।
हुआ ये कि जहां वो लाइन में खड़ा था उससे कुछ ही दूरी पर उसकी पूर्व प्रेमिका भी नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी। अपने पूर्व प्रेमी को देखते ही प्रेमिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
बस फिर क्या था जो प्रेमिका पहले उसे दिलो जान से चाहती थी उसी ने वहां अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। अपने पूर्व लवर को लाइन में लगा देख सबसे पहले महिला ने चुपके से फोन करके अपने भाई और पिता को बैंक बुलाया और जब वो दोनों भी बैंक पहुंच गए तो सब के सामने ही तीनों ने मिलकर बैंक परिसर में पूर्व प्रेमी के छक्के छुड़ा दिए।
प्रेमी की पिटाई के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसका उसके पूर्व लवर से चार साल पहले ही रिश्ता खत्म हो गया था। लेकिन उसे अपना एक पुराना बदला चुकाना था जिसका उसे बैंक में मौका मिल गया और उसने अपने पूर्व लवर की पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Source : News Nation Bureau