New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/16/ivy-20.jpg)
Kylin and Ivy( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस घटना के बाद संगीता नाग ने अपने ट्वीट में एक बेहद ही गंभीर सवाल किया है. उन्होंने पूछा, मैं भारतीय होने पर कैसे गर्व करूं?''
Kylin and Ivy( Photo Credit : सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही शर्मनाक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपका खून खौल उठेगा. दरअसल, बीते 10 मार्च को गुरुग्राम के Pathways School की प्रिंसिपल संगीता नाग अपने पति के साथ वसंत कुंज स्थित Kylin and Ivy रेस्टॉरेंट पहुंची थीं. लेकिन रेस्टॉरेंट के कर्मचारियों ने संगीता और उनके पति को अंदर नहीं जाने दिया क्योंकि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी. Kylin and Ivy के कर्मचारी ने Pathways School की प्रिंसिपल से कहा कि उनके रेस्टॉरेंट में पारंपरिक परिधान पहने लोगों को एंट्री नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को मुफ्त में मास्क बांट रही है सरकार, जानें क्या है सच
संगीता नाग ने ट्वीट किया वीडियो
संगीता नाग ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया. संगीता का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. इस पूरे मामले में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने संगीता नाग के साथ हुई बदसलूकी वाली वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. शर्मिष्ठा ने अपने ट्वीट में पीएमओ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए रेस्टॉरेंट का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.
What the hell! If this Kylin & Ivy or any other restaurant still follow such colonial practices of not allowing guests wearing ethnic clothes, their licences should be immediately cancelled. Shame! @ArvindKejriwal @PMOIndia https://t.co/JdIdc4apiu
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) March 11, 2020
ये भी पढ़ें- तो क्या आप अब भी यही सोचते हैं कि हमने गलत प्रधानमंत्री चुना है? तो ये स्टोरी आपके लिए ही है
रेस्टॉरेंट ने सफाई में कही ये बात
इस घटना के बाद संगीता नाग ने अपने ट्वीट में एक बेहद ही गंभीर सवाल किया है. उन्होंने पूछा, मैं भारतीय होने पर कैसे गर्व करूं?'' इस मामले में Kylin and Ivy रेस्टॉरेंट के निदेशक सौरभ खनिजो ने माफी मांगते हुए सफाई दी है कि उनके यहां पहनावे को लेकर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है, यहां केवल शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि जिस स्टाफ ने संगीता को अंदर जाने से रोका था, वह उनके यहां नया है.
Source : News Nation Bureau