दिल्ली मेट्रो की सवारी करते बंदर का वीडियो वायरल, सुरक्षा की खुली पोल

मेट्रो जहाँ हर दिन हमें सुरक्षा के घेरे से गुजरना पड़ता है और हर जगह सीसीटवी कैमरे हमारा पीछा करती है। लेकिन इन सभी सुरक्षा की असल पोल खुलती तब नज़र आयी जब अचानक मेट्रो के अंदर एक बंदर को देखा गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली मेट्रो की सवारी करते बंदर का वीडियो वायरल, सुरक्षा की खुली पोल

मेट्रों में घुसा बंदर

दिल्ली मेट्रो की एक पहचान इसमें सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी है। हर जगह सीसीटवी कैमरे हमारा पीछा करती है। लेकिन इन सभी सुरक्षा की असल पोल खुलती तब नज़र आयी जब अचानक मेट्रो के अंदर एक बंदर को देखा गया। हालांकि, बंदर ने किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Advertisment

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में भीड़ कम होने की वजह से यात्री सीटों पर बैठे हैं और एक बंदर कैसे एक बोगी से दूसरी बोगी में टहल रहा है।

यह घटना बाटा मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है। दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, उसमें बताया जा रहा है कि अगला स्टेशन बाटा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरी घटना अजरौंदा और बाटा मेट्रो स्टेशन की बीच घटित हुई है।

मेट्रो में सफर कर रहे एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। मेट्रो अधिकारियों ने वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जताई है और जांच कराए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें : 'रागिनी एमएमएस-2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, टॉपलेस नजर आई 'ये है मोहब्बतें की' ये एक्ट्रेस

Source : News Nation Bureau

bata metro stetion monkey Metro Inside the Train Metro Faridabad VIRAL ON SOCIAL MEDIA
      
Advertisment