दिल्ली मेट्रो में फिर बवाल! अधेड़ उम्र के शख्स को चढ़ा शाहरुख खान बनने का फितूर...

दिल्ली मेट्रो से एक और वीडियो वायरल हुई है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स शाहरुख खान बनने की कोशिश कर रहा है. डांस कर रहा है, एक्शन कर रहा है. देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
metro-viral-video

metro-viral-video( Photo Credit : news nation)

अब तो हद हो गई! फिर एक बार दिल्ली मेट्रो से वीडियो वायरल हुआ है. इस बार एक अधेड़ उम्र का शख्स अजीबो-गरीब हरकत करता नजर आया है. गनीमत है कि एक बार फिर ये नजारा मोबाइल कैमले की कैद में है, ताकि हम और आप इसे तसल्ली से देख सकें. आगे आपको यही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो शख्स मेट्रो कार के बीचों-बीच कुछ फिल्मी हरकतें कर रहा है, जिससे आसपास मौजूद लोगों का हुजूम उसे बस एक टक देखे जा रहा है...

Advertisment

दिल्ली मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब स्टंट करते इस शख्स की वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स हाथ में मोबाइल थामे उटपटांग हरकतें कर रहा है. आंखों में चश्मा, स्किन टाइट जींस और चमचमाते जूते पहने शख्स खुद को शाहरुख़ ख़ान समझ रहा है. वो बार-बार पीछे की ओर झुक कर विचित्र स्टंट कर रहा है. हालांकि इसी बीच उसका सिर मेट्रो के बंद होते दरवाजों के बीच आते-आते बाल-बाल बचा, बावजूद इसके शख्स की हिरोगिरी यूं ही जारी रही... एक बार आप भी इस वीडियो को देखिए...

Delhi metro k nazare
by u/VMod_Alpha in delhi

वीडियो में शख्स सेल्फी लेते हुए मेट्र्रो कार के पिलर के आसपास चक्कर लगाता नजर आ रहा है. उसकी ये हरकत देख कर आसपास मौजूद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उसे देख कर हैरान है, तो कोई बस उसके मजे ले रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं, मानों कोई बड़ा बॉलीवुड का सितारा डांस परफॉर्मेंस दे रहा हो. बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद से इसपर अबतक हजारों कमेंट आ चुके हैं. साथ ही इसे कई बार शेयर भी किया जा चुका है. 

इससे अच्छा मेट्रो के नीचे आ जाऊं...

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने तंज करते हुए कहा कि वीडियो को देखने के बाद, वो मेट्रो के अंदर नहीं, मेट्रो के नीचे आना चाहता है, जबकि दूसरे ने कहा कि रील्स आजकल बीमारी बन गया है, अगर हमें मानसिक स्थिति ठीक रखनी है, तो इससे बचना होगा. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro Rail Corporation reels in delhi metro off beat news viral video man in delhi metro dmrc delhi metro warning Viral Video bizarre Instagram Reels delhi man stunts matrix stunt Delhi Metro
      
Advertisment