New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/pc-34-1-32.jpg)
delhi-metro( Photo Credit : file photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
delhi-metro( Photo Credit : file photo)
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों के लिए नहाने की भी सुविधा हो... ये मांग हैं सोशल मीडिया यूजर्स की. दरअसल एक बार फिर दिल्ली की मेट्रो से एक वीडियो वायरल हुआ है. चौंकिए मत... इस वीडियो में न तो नाच-गाना है, न ही किसी प्रकार की कोई अश्लीलता. वीडियो में बस एक लड़की है, और उसकी अजीबो गरीब हरकत... ऐसी हरकत जिसे न ही आपने पहले कभी देखा होगा और न ही आप देखना चाहोगे. चलिए पहले जानते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा है क्या?
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में खड़ी नजर आ रही है. लड़की के चारों तरफ यात्रियों की भीड़ है, और इस भीड़ के बीच वो लड़की अपने बाल हेयर स्ट्रेटनर से सवार रही है. जी हां... दिल्ली मेट्रो में ब्यूटी पार्लर का काम चल रहा है. दरअसल इस लड़की ने कोच के चार्जिंग प्वाइंट में हेयर स्ट्रैटनर का प्लग ठूस दिया और फिर अपने बालों को स्ट्रेट करने लगी. जब वो लड़की खुलेआम अपनी इस हरकत में मसरूफ थी, तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है.
बस यही देखना बाकि रह गया था….!! #DelhiMetro pic.twitter.com/bcLvmkxQQK
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) June 17, 2023
अब देशभर से लोग इस वीडियो को देख अपनी अलग-अलग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा है- जब सुबह देर से उठते हैं, तो इसका परिणाम यही होता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि- अगर मेट्रो में इनके नहाने धोने की सुविधा भी हो, तो ये मंजन ब्रश लेकर मेट्रो में घुसे और टीप-टाप बनके निकलें.
गौरतलब है कि DMRC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बीते शुक्रवार ही मेट्रो में रील्स बनाने के प्रति चेतावनी जारी की थी. मेट्रो का स्पष्ट तौर पर कहना था कि इससे मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है. बता दें कि DMRC ने अपने इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें नर्सरी क्लास की एक कविता का मजेदार अनुसरण भी किया था.
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetro pic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 16, 2023
Source : News Nation Bureau