New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/17/pc-34-3-94.jpg)
delhi-metro-viral-video( Photo Credit : file photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
delhi-metro-viral-video( Photo Credit : file photo)
दिल्ली मेट्रो के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है... इस पोस्ट में DMRC ने मेट्रो में रील्स बनाने वालों को मजेदार तरीके से नसीहत दे दी है. दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में रहती है. कभी कपल की अशोभनीय हरकत, तो कभी यात्रियों के बीच लड़ाई के वायरल वीडियो. वहीं अब एक नया चलन शूरू हो गया है... ये चलन है रील्स का, युवा सहित तमाम उम्र के लोग मेट्रो में भरी भीड़ के बीच ठुमके लगाते नजर आते हैं, इससे न सिर्फ यात्री परेशान होते हैं, बल्कि DMRC का डेकोरम भी खराब होता है.
इसी के मद्देनजर अब दिल्ली मेट्रो ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एक नया पैंतरा इजात किया है. इसके तहत DMRC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर मेट्रो में इस तरह की हरकत न करने को कहा है. बता दें कि DMRC ने बचपन में पढ़ाई गई एक अंग्रेजी कविता का अनुसरण करते हुए, उसमें दिल्ली के हालिया माहौल के मुताबिक बदलाव कर एक नई तरह की कवीता तैयार की है. DMRC ने अपने ट्विटर हैंडर पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है... JOHNNY JOHNNY! YES PAPA? MAKING REELS IN METRO? NO PAPA!... इस पोस्टर के साथ ही DMRC ने नीचे कैप्शन दिया है Open your camera, Na Na Na!...
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetro pic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 16, 2023
बता दें कि DMRC का रील्स बनाने वाले लोगों को नसीहत देने का ये तरीका काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस तरीके को नापसंद कर रहे हैं. तो आइये जानें DMRC के इस पोस्ट पर यूजर्स किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...
DMRC के इस ट्विटर पोस्ट पर एर यूजर ने कमेंट किया- सर जी, मेट्रो में सफर करते हुए लाउड म्यूजिक सुनने वालों का भी कुछ करो... वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- DMRC कृपया करके कड़े नियम बनाएं, इस तरह की कविता नहीं... इस पोस्ट पर एक और यूजर ने लिख- DMRC को ऐसी किसी भी हरकत पर सख्त जुर्माना लागू करना चाहिए, फिर चाहे वो मेट्रो परिसर में रील्स बनाना हो, या फिर किसी तरह का कोई अनुचित व्यवहार करना.
Source : News Nation Bureau