/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/alka-51.jpg)
बुर्का पहनते हुए अल्का लांबा( Photo Credit : https://twitter.com)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेसी नेताओं की जमकर खिंचाई की जा रही है. दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस नेता अल्का लांबा की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अल्का लांबा एक दुकान में अपने कुछ समर्थकों के साथ बुर्का पहन रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में लोगों ने अल्का लांबा पर गंभीर आरोप लगाए थे. लोगों का कहना था कि अल्का लांबा मुस्लिम वोट पाने के लिए बुर्का पहनकर दिखा रही हैं.
Congress leader Alka Lamba's Live conversion to Islam
This is congress for you, they are so proud on invaders and you can see they are wearing culture of invaders with smile and proud
Congress wants Gazwa Hind pic.twitter.com/1InU9UN2D4
— Khushi Singh (@KhushiText) February 7, 2020
चांदनी चौक से मिली शर्मनाक हार के बाद अल्का लांबा का ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इतना ही नहीं चुनाव वाले दिन अल्का लांबा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद भी अल्का लांबा को काफी ट्रोल किया गया था.
Source : News Nation Bureau