/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/12/untitled-design-59-58.jpg)
हिरण ने सांप को चबाया( Photo Credit : Twitter/@susantananda3)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज मौजूद हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान करने वाला और परेशान करने वाला है. इस वीडियो में एक ऐसी घटना को कैद किया गया है, जिसे देखकर यकीन नहीं किया जा सकता है. अगर हम आपसे पूछें कि हिरण क्या खाते हैं तो आप क्या जवाब देंगे? इसका जवाब आप आसान तरीके से देंगे कि हिरण शाकाहारी जानवर है यानी यह जानवरों का मांस नहीं खाता है. वह घास और फूल खाते हैं. ये बात हम भी अब तक जानते थे लेकिन इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है.
इस खबर को भी पढ़ें- शेर ने अचानक किया शख्स पर हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हिरण ने सांप को खाया
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण नजर आ रहा है. वीडियो को ध्यान से देखें तो हिरण कुछ खाता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिरण सांप को खा रहा है. यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है कि हिरण सांप को कैसे खा सकता है लेकिन सच्चाई यही है.
Cameras are helping us understand Nature better.
Yes. Herbivorous animals do eat snakes at times. pic.twitter.com/DdHNenDKU0— Susanta Nanda (@susantananda3) June 11, 2023
क्या वाकई हिरण सांप को खा सकता है?
इस वीडियो को आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रकृति को बेहतर तरीके से समझने में कैमरा हमारी मदद कर रहा है. हां, शाकाहारी जानवर कभी-कभी सांपों को खा जाते हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भूख किसी को भी कुछ भी खाने को मजबूर कर सकती है. एक यूजर ने लिखा कि कलयुग में कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, हमें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि हिरण सांप को कैसे खा सकता है?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us