जायद खान की बर्थडे पार्टी में इन सितारों ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के उठाए सवाल बिल्कुल सही: संजय राउत
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : सीएम योगी
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम
हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत

चलती बस के सामने हिरण ने लगाई छलांग, विंडस्क्रीन ग्लास को तोड़कर अंदर घुसा, Shocking है वायरल वीडियो

अमेरिका के रोड आइलैंड से एक बहुत ही शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक हिरण चलती बस के सामने छलांग लगाते हुए दिखता है. हिरण बस की विंडस्कीन ग्लास को तोड़कर बस के अंदर जा घुसता है. इस हादसे के बाद हिरण बुरी तरह से तड़पते हुए दिखता है.

अमेरिका के रोड आइलैंड से एक बहुत ही शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक हिरण चलती बस के सामने छलांग लगाते हुए दिखता है. हिरण बस की विंडस्कीन ग्लास को तोड़कर बस के अंदर जा घुसता है. इस हादसे के बाद हिरण बुरी तरह से तड़पते हुए दिखता है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Deer Viral Video

बस से टकराया हिरण( Photo Credit : Social Media)

Deer Viral Video: अमेरिका के रोड आइलैंड से एक बहुत ही शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिरण चलती बस के सामने छलांग लगाते हुए दिखता है. इसके बाद हिरण बस की विंडस्कीन ग्लास को तोड़कर बस के अंदर जा घुसता है. इस हादसे के बाद हिरण बुरी तरह से तड़पते हुए दिखता है. बाद में हादसे का शिकार हुए हिरण की मौत हो गई है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

हिरण जैसे ही बस के फ्रंट शीशे से टकराया. कांच टूटकर चकना चूर हो गया, जिससे बस में बैठे यात्री हैरान और डर गए. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह घटना 10 जून को घटित हुई है. इस जानलेवा हादसे में हिरण की मौत हो गई. एक अंग्रेस न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हिरण अचानक वारविक एवेन्यू पर चल रही RIPTA बस से टकरा गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. 

यहां देखें- हिरण का वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NBC News (@nbcnews)

हिरण के कूदने से विंडस्क्रीन का शीशा टूटकर बस में बैठे यात्रियों को जा लगता है, जिससे वो घायल हो गए. कथित तौर पर, बस में सवार कुल छह यात्रियों में से तीन को इस घटना के कारण कुछ चोटें आईं. हालांकि इस तरह की घटना पहली बार रोड आइलैंड में नहीं हुई है. इस क्षेत्र में हिरणों के दुर्घटनाग्रस्त होने की ऐसी घटनाएं आम हैं. प्रोविडेंस जर्नल के अनुसार, रोड आइलैंड में 2023 में 1,347 हिरण-वाहन टक्कर देखी गई.

क्या दिखता है वीडियो में

वीडियो में दिखता है कि बस सड़क पर चल रही है. तभी हिरण दौड़ते हुए बस की ओर छलांग लगाता है. इसके बाद हिरण बस का सामने का शीशा तोड़ते हुए गाड़ी के अंदर जा गिरता है. इसके बाद हिरण बस के तड़पते हुए दिखता है. यह देख बस में मौजूद लोग बुरी तरह से हैरान रह जाते हैं. इस घटना ने बस के अंदर लोगों को बुरी तरह डरा दिया था. इस घटना का वीडियो @nbcnews ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. 

Source : News Nation Bureau

Instagram Viral Video Viral Story Deer Viral Video
      
Advertisment