/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/26/1-97-18.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram)
Viral Stunt Video : सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर आपने पहले भी कई स्टंट वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस स्टंट का वीडियो देखने के बाद आपकी सांसें थम जाएंगी. इस स्टंट का वीडियो जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रोज सीने पर मारता है गैस सिलेंडर, लोग कहते हैं- यह IRON MAN है
नहीं देखी होगी ऐसी खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक स्टंट कर रहे हैं. अब तक आपने बहुत आम स्टंट देखे होंगे लेकिन इस स्टंट का वीडियो काफी हैरान करने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक स्टंट कर रहे थे तभी ट्रेन आ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रेन के काफी करीब चला जाता है. इसमें कोई संदेह नहीं कि यदि वह जरा भी ट्रेन की चपेट में आ जाते तो उसकी मौत निश्चित थी. युवा बिना किसी झिझक के इस स्टंट को अंजाम देते हैं. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वही, ये भी बता दें कि इस इस तरह के स्टंट को न्यूज नेशन कभी समर्थन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- जब सांप के साथ सेल्फी ले रही थी युवती...फिर जो हुआ, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट पर बैन लगना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में ये दिल दहला देने वाला स्टंट है इसमें तो जान जानी तय है और बच्चे अगर रोज कर रहे हैं तो किसी दिन ट्रेन के चपेट में आ जाएंगे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में हर किसी को वायरल होने की लत लग गई है. इसलिए ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं. इस तरह के स्टंट पर तत्काल रोक लगने चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भले ही बच्चे इस स्टंट में माहिर लेकिन ये अपनी मौत की दावत दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us