Advertisment

शख्स के ऊपर जा गिरा 2 फीट का जहरीला सांप... कमजोर दिल वाले न देखें!

सांपों का नाम सुनते ही हमारे जेहन में एक अजीब सा खौफ पनप उठता है. कहीं अगर सांपों का सपना देख लें, तो नींद में ही पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई सांप हकीकत में आप पर आ गिरे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            3

snake-viral-video( Photo Credit : file photo)

Advertisment

चलते पंखे में लिपटा हुआ था जहरीला सांप, फिर... ये खबर डरा देने वाली है, हो सकता है आपकी रातों की नींद ही उड़ जाए. दरअसल सांपों का नाम सुनते ही हमारे जेहन में एक अजीब सा खौफ पनप उठता है. कहीं अगर सांपों का सपना देख लें, तो नींद में ही पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई सांप हकीकत में आप पर आ गिरे... खौफजदा करने वाला ये मंजर एक शख्स के साथ तब पेश आया जब वो आधी रात अपने बिस्तर पर लेटा टीवी देख रहा था.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रही है, जिसका अंदाजा शायद खुद यूजर को भी नहीं था. @arabbird नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई इस वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने शेयर किया है, वहीं कई हजारों बार इस वीडियो को लाइक भी किया गया है. बता दें कि कई लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं... पहले आप वीडियो को गौर से देखिए... 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by هجرة الطيور (@arabbird)

बता दें कि इस वीडियो में @arabbird नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर, आराम से अपने बिस्तर पर लेटे टीवी देख रहा होता है. तभी अचानक उसे अपने सीलिंग फैन पर कुछ हलचल सुनाई देती है, जब वो पलट कर ऊपर की ओर देखता है, तो वहां एक नागराज करतब कर रहे होते हैं. @arabbird नाम का ये इंस्टाग्राम यूजर फौरन अपना मोबाइल निकाल कर नागराज की तस्वीरें कैद करने लगते हैं, तभी एकाएक वो सांप सीलिंग फैन से उतरने की कोशिश में अपने सिर को लगातार कई बार सीलिंग फैन के ब्लेड से टकराने लगता है. और अचानक वीडियो बना रहे उस शख्स के सिर पर आ गिरता है... उस शख्स की चीख के साथ ये वीडियो यहीं खत्म हो जाती है... 

गौरतलब है कि इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. साथ ही साथ इसपर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोग वीडियो में नजर आ रहे इस सांप को हेलीकॉप्टर वाला स्नेक, बता रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे ये सांप उन्हीं पर आ गिरा हो. 

Source : News Nation Bureau

ट्रेंडिंग वीडियो Snakes Snake viral video वायरल वीडियो Trending Video Snake on Fan Fan Viral Video सांप वायरल वीडियो snake पंखे पर सांप
Advertisment
Advertisment
Advertisment