/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/26/pjimage-41-15.jpg)
Dancing Dadi Video Viral On Halamithi Habibo Song( Photo Credit : Social Media Youtube)
Dancing Dadi: सोशल मीडिया पर हर कोई डांसिंग दादी की बात कर रहा है. क्या आपने भी देखी डांसिंग दादी का जबदस्त डांस वाला वायरल वीडियो? अगर नहीं तो यहां बताते हैं आपको कौन है डांसिंग दादी और क्यूं दादी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरो-शोरों से हो रहे हैं. दरअसल, थालापति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म 'बीस्ट' का सॉन्ग 'हलामिथी हबीबो' (Halamithi Habibo) इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी के जुबान पर है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला गाने पर जबदस्त डांस मूव्स से यूजर्स का दिल जीत रही हैं.
देखिए यह वायरल वीडियो
अपकमिंग तमिल मूवी के 'हलामिथी हबीबो' (Halamithi Habibo) गाने पर सोशल मीडिया पर हर कोई कंटेट क्रिएट कर रहा है. ऐसे में वीडियो में नज़र आ रही बुजुर्ग महिला भी यूजर्स का दिल जीत रही है. 63 साल की इस बुजुर्ग महिला का नाम रवि बाला शर्मा है, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डांसिग दादी के नाम से पॉपुलर हैं. इससे पहले भी रवि बाला बॉलिवुड के कई गानों पर कमर मटका कर यूजर्स की वाहवाही बटोर चुकी हैं.
HIGHLIGHTS
- बॉलिवुड गाने पर भी कमर मटका यूजर्स का दिल जीत चुकी हैं दादी
- 63 साल की उम्र में अच्छे-अच्छों को मात दे रही हैं वायरल दादी