/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/untitled-design-22-54.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. आजकल लोग अपनी शादी के वीडियो खूब शेयर करते हैं, जिनमें से कुछ तो तेजी से वायरल भी हो जाते हैं. हम आपके साथ एक शादी से जुड़ा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई हैरान करने वाला है. वीडियो में कुछ ऐसा होता है कि हर किसी के मन में सवाल उठता है कि आगे क्या हुआ? ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- क्लब में गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए युवक ने किया चौंका देने वाला काम, देखें वीडियो
आखिर दुल्हन को क्या होता है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डांस कर रहा है. दूल्हा अपनी दुल्हन को घुमा रहा है, लेकिन दूल्हे को क्या पता है कि कुछ समय बाद उसका घुमाना भारी पड़ने वाला है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को स्टेज पर खूब घुमा रहा है और दुल्हन भी दूल्हे का साथ देती नजर आ रही है. आगे देखा जाता है कि दुल्हन अचानक नीचे गिर जाती है. वह ऐसे गिरती है मानो उसे कुछ हो गया हो. हालांकि, आपने देखा होगा कि जब हम गोल-गोल घूमते हैं तो हमें चक्कर आने लगते हैं, तो हो सकता है कि दुल्हन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हो.
डांस देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जो लोग इस डांस को गाने को राजपूतो से जोड़ रहे हैं तो फालतू में ये सब बकबास नहीं करें. कृपा जातिवाद ना फैलाएं. ये सिर्फ एक प्रकार का डांस है. एक यूजर ने लिखा कि कितनी अकड़ होती है गाँव वालो भाई दूल्हा बनने के बाद उठा भी नहीं रहा उसको अकड़ देखो जरा. एक यूजर ने लिखा कि कैसा पति है गिरने पर उठा भी नहीं रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरान करने वाले कॉमेंट्स किए हैं.
Source : News Nation Bureau