/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/viral-news-4-79.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपको लगता है कि जो सेब आप खा रहे हैं वो ताजा और सीधे पेड़ से तोड़ा हुआ है? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ये सिर्फ आपका भ्रम हो सकता है. आज के समय में अगर हम पूछें कि किस चीज में मिलावट नहीं होती है तो जवाब मिलेगा कि लगभग हर चीज में मिलावट पाई जा रही है. मिलवाटी फूड्स और फलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि जो हो रहा है. वो हैरान करने वाला है.
अगर खाते हैं तो पढ़ लीजिए
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सेब पर रंग लगा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह ब्रश से लाल रंग लगा रहा है. ये वही सेब है जिसे आप बड़े चाव से खाते हैं. हम सेब ये सोचकर खाते हैं कि हमारे सेहत के लिए सही होगा लेकिन यहां तो पूरा घोटाला हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सेब पर केमिकल रंग लगाया जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि ये रंग रसायनों से बने होते हैं और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं. वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! बाबर आजम से भी आगे जाएगा ये छोट बच्चा, बैटिंग स्किल्स देख हो जाएंगे हैरान
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई हैरान करने वाली बात है. एक यूजर ने लिखा कि अगर हम इसे खा रहे हैं तो हमें हार्ट अटैक आने वाला है. यही सोचकर हम खा तो लेते हैं लेकिन बाद में यही केमिकल हमें मार देता है. इसमें ऐसी जिंदगी लगती है कि इंसान जिंदा नहीं रह पाता. एक यूजर ने लिखा कि भीड़ में ये डांस देखने का मन हो रहा है. कई लोगों ने वीडियो पर हैरानी जताई है. इसे देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहा है.
यह स्थिति है मार्केट की किसी पर विश्वास करने लायक नहीं है
बाजार से फल खरीदनते हैं तो देख कर खरीदिए
किस तरह से कलर कर रहा है आप देख सकते हैं pic.twitter.com/Oj95cRH76e
— 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗗𝗮𝘁𝘁 𝗧𝗶𝘄𝗮𝗿𝗶 (@Tiwari__Saab) July 3, 2024
Source : News Nation Bureau