/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/28/VIDEOEEE-32.jpg)
वीडियो से ली गई तस्वीर
सरहद पर सैनिक और देश के अंदर पुलिस इनकी वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित और परिवार के साथ अच्छे पल बिता पाते हैं. हमारी सुरक्षा में पुलिस बिना थके रुके काम करते हैं, यहां तक की वो घर में भी वक्त नहीं दे पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मासूम बच्चा अपने पिता का पैर नहीं छोड़ रहा है.
इस वीडियो को ओडिशा के पुलिस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है. वीडियो बेहद ही मार्मिक है. पुलिस पिता ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकल रहा होता है तो बच्चा अपने पिता का पैर पकड़ लेता है और रोने लगता है. पिता पैर छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन वो उसे छोड़ने को राजी नहीं होता है. पिता बार-बार कहता है कि जल्दी लौट कर आ जाऊंगा, इसके बावजूद बच्चा पैर छोड़ने को राजी नहीं होता है.
This is the toughest part of the police job. Due to long and erratic duty hours most of the police officers have to face this situation.
— Arun Bothra (@arunbothra) April 28, 2019
Do watch. pic.twitter.com/aDOVpVZ879
अरुण बोथरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह पुलिस की नौकरी का सबसे कठिन पल होता है. लंबे और अनिश्चित ड्यूटी घंटों के कारण अधिकांश पुलिस अधिकारियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है.'
अब तक इस वीडियो को एक लाख लोगों ने देखा है, 15 हजार लोगों ने लाइक किया है और करीब 5 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है.