/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/23/69-66.jpg)
काला जामुन के लिए हुई भगदड़( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कोई नहीं जानता कि कब क्या देखने को मिल जाए. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आश्चर्य होता है कि क्या वाकई कोई इंसान ऐसा कर सकता है? अगर हम आपसे कहें कि लोग काला जामुन खाने के लिए उमड़ पड़े, तो क्या आप यकीन करेंगे? हमने भी नहीं लगा था कि काला जामुन के लिए इतनी भीड़ होगी, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वाकई काला जामुन के लिए इतनी भीड़ हो सकती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
काला जामुन के लिए टूटी भीड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काला जामुन का इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ लगी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग काला जामुन के लिए एक-दूसरे पर हमला करने को तैयार हैं. इतनी भीड़ है कि हर कोई चाहता है कि बीना काला जामुन न लिया जाए. लोग काले जामुन के लिए बेताब हैं. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह किसी सामूहिक कार्यक्रम का है, जहां हजारों लोग इकट्ठा हैं. ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें- सांप को पिला दी शराब! फिर जो हुआ देख हैरान रह जाएंगे आप...
वीडियो देख लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा, ''अरे बाबा मुझे भी काले जामुन खाने दो.'' एक यूजर ने लिखा कि अब बहुत हो गया, काला जामुन के लिए हत्या होगा. क्या लोग काला जामुन के इतने दीवाने हैं? यार हम भी आ रहे हैं, हमारे लिए कुछ बचेगा क्या? एक यूजर ने लिखा कि इसमें हम भी शामिल थे पांच काला जामुन लिए थे
खाओ पियो ऐश करो मित्रों.😛
😄😄 pic.twitter.com/fOO2LNmEHw— deepak (@budhwardee) October 23, 2023
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us