New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/25/collage-maker-25-aug-2022-0742-pm-31.jpg)
Crocodiles And The Fighter Kid Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Crocodiles And The Fighter Kid Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Crocodiles And The Fighter Kid Viral Video: सोशल मीडिया पर चंबल नदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पर भी एक पल के लिए डर का साया हावी हो जाएगा. चंबल नदी में पानी का शैतान मगरमच्छ भी एक मासूम की अटूट हिम्मत के आगे हार मान गया. महज़ 30 सेकंड के इस वीडियो में एक छोटे बच्चे की मौत से जिंदगी का ये सफर बेहद खौफनाक है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
This is real heroic deed. Chambal river, crocodiles and the fighter kid. Salute to the rescue team. #Chambal pic.twitter.com/MvNVLV5pVy
— Dr Bhageerath Choudhary IRS (@DrBhageerathIRS) August 24, 2022
सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस वीडियो को @DrBhageerathIRS के अकांउट से शेयर किया गया है. वीडियो में कैप्शन दिया गया है, This is real heroic deed. Chambal river, crocodiles and the fighter kid. Salute to the rescue team. #chambal. दरअसल ये वाक्या चंबल नदी का है. चंबल नदी में पानी के शैतान मगरमच्छ के चंगुल में एक मासूम फंस गया था. पानी के बीचों- बीच मासूम जिंदगी से मौत के मुंह में था. मगरमच्छ बच्चे को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुका था. वहीं साहसी बच्चा भी हिम्मत बनाए हुए पानी में लगातार मदद के लिए चिल्ला रहा था.
ये भी देखेंः ये कैसी विदाई, मरी दादी के चारों ओर खड़े परिजन दे रहे हंसते हुए पोज़, अब हो रहे ट्रोल
रेस्क्यू टीम बनी भगवान बचाई बच्चे की जान
मासूम बच्चा नदी के बीचों बीच जिंदगी की गुहार लगा रहा था. बचने की उम्मीद ना के बराबर थी. लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइंया मार सके ना कोई. यानि जब ऊपरवाला साथ हो तो इंसान मौत को भी धोखा देकर जिंदगी वापिस पा सकता है. ठीक ऐसा ही इस घटना में भी होता है. मासूम की मदद के लिए अगले ही पल एक रेस्क्यू टीम मौके पर आ जाती है. कुछ ही सेकड़ों में महज बच्चे को मगरमच्छ के मुंह से वापिस खींच लिया जाता है.