खाना खिलाने गई युवती पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो बनाते रहे लोग

मगरमच्छ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला पर हमला करता है. वाकई ये वीडियो हैरान करने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

जानवरों का व्यवहार काफी अप्रत्याशित होता है. जानवर किस बात पर और कब नाराज़ हो सकते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसके साथ ही दूसरों पर हमला कब कर दे, इसका भी कोई आइडिया नहीं है. हालांकि, जंगली जानवरों के मामले में परिणाम कठोर और घातक हो सकते हैं. और जब यह शेर, बाघ या मगरमच्छ जैसा कोई क्रूर जानवर हो, तो कीमत बहुत बड़ी हो सकती है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, वो अपने आप में हैरान करने वाला है.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- दोस्ती की नई मिसाल! सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का दोस्त...

मगरमच्छ ने किया अटैक
यहां हम एक मगरमच्छ का इंसान पर हमला करने का वीडियो लेकर आए हैं. हालांकि, वीडियो जंगल का नहीं है. बल्कि, मगरमच्छ चिड़ियाघर के रखवाले पर तब हमला करता है जब उसे उसके बाड़े में खाना खिलाया जा रहा होता है. वीडियो में महिला चिड़ियाघर कीपर को उसके बाड़े के भीतर विशाल मगरमच्छ को खाना खिलाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस बीच, कुछ बच्चों सहित कई आगंतुकों को बाड़े के बाहर विशाल मगरमच्छ को देखते हुए देखा जा सकता है.

ऐसे जानवर पालतू नहीं हो सकते हैं
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विशाल मगरमच्छ खाने के लिए उत्सुक दिखता है, चिड़ियाघर का रखवाला उसे दूर धकेल देता है. अचानक, मगरमच्छ चिड़ियाघर कीपर के हाथ को काटता है और उसे पानी में खींच लेता है जबकि वह खुद को मौत के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश करती रहती है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने पहले भी कहा है, लोग गेटर्स के आसपास बहुत अधिक लापरवाह हो जाते हैं.

आप किसी मगरमच्छ को पालतू नहीं बना सकते हैं. इस उदाहरण में इसकी प्रवृत्ति खाने की थी. उसके हाथ की कोई चिंता नहीं थी. वह इस पर बहुत अधिक भरोसा कर रही थी. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे जानवर पालतू हो नहीं सकते हैं लेकिन लोगों को जबरदस्ती पालतू बनाना है. 

Source : News Nation Bureau

Viral News Video viral on Social-Media Viral Video Crocodile Attack crocodile video
      
Advertisment