New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/65-jiva.png)
धोनी के साथ जीवा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
धोनी के साथ जीवा
मुबंई इंडियन्स वैसे तो अपनी फैन फोलोइंग के लिए जानी जाती है। पर इस बार जो फैन उनकी टीम में शामिल हुआ है वो कुछ स्पेशल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, धोनी की बेटी जीवा की। रोहित शर्मा ने जीवा का टीम में स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि उनकी टीम में शामिल हुआ नया मेंबर।
We have a new @mipaltan fan in the house yo!! @msdhoni @SaakshiSRawat pic.twitter.com/yasd7p6gHj
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 21, 2018
आप सोच रहे होंगे कि धोनी कब चैन्नई छोड़ कर मुंबई इंडियन्य में शामिल हुए। तो हम आपको बता दें कि धोनी ने अपनी टीम नहीं बदली है, वो अब भी चैन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेल रहे हैं।
इस साल चैन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि इसी दौरान जीवा को भी चैन्नई की टीम के लिए चीयर्स करते हुए देखा गया था। वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई थी। ऐसे में जीवा का चैन्नई की टीम को चीयर्स करने वाला वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियन्स ने भी ट्वीट करते हुए जीवा का स्वागत किया।
Welcome to the squad, Ziva 💙#CricketMeriJaan https://t.co/Gg0fFGZzBE
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 21, 2018
भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में है और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज की तैयारियां कर रही है। भारत का चार दिवसीय अभ्यास मैच 25 जुलाई को है।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
और पढ़ेें-बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे कंगना रनौत और ऋतिक रोशन, मणिकर्णिका की रिलीज डेट आउट
Source : News Nation Bureau