सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद भी यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गाय कुछ ऐसा करती है जो वाकई लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाय सच में हमारी माता होती हैं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय आराम से लेटी हुई है. यहां दिखने वाला नजारा अपने आप में सुकून देने वाला होता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई पिल्ले बड़े आराम से गाय के थन से दूध पी रहे हैं. पिल्ले बिना किसी डर के दूध पी रहे हैं, जैसे वे अपनी मां के साथ करते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि गाय को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं होती कि दूध कौन पी रहा है. वह अपनी बात को और मजबूत करते हुए कह रही हैं कि गायें सच में हमारी मां हैं.
Cow adopts four puppies after their mother dies in an accident. Aweeeeeeeeee 🤗🤗pic.twitter.com/vCn4OKROAe
— Figen (@TheFigen_) July 22, 2024
ये भी पढ़ें- सड़क पर चल रही थीं गाड़ियां, तभी काल बनकर लोगों पर गिरा विशाल पेड़! संभलने का भी नहीं मिला समय
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए गायें पूजनीय हैं. एक यूजर ने लिखा कि गाय माता है, उसने ये काम करके दिखाया है. एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही दुर्लभ वीडियो है. ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने गाय की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर ही मेरा दिल भर आता है कि कोई वहां है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau