ट्विटर पर इस साल चर्चा में रहे कोविड, विजय की सेल्फी, विराट कोहली

अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर को लेकर कोहली द्वारा साझा की गयी तस्वीर को सबसे ज्यादा 6.44 लाख बार पसंद (लाइक) किया गया.

अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर को लेकर कोहली द्वारा साझा की गयी तस्वीर को सबसे ज्यादा 6.44 लाख बार पसंद (लाइक) किया गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर इस साल तमिल कलाकार विजय की प्रशंसकों के साथ सेल्फी, विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर देना, रामायण और महाभारत सर्वाधिक चर्चा वाले विषयों में शामिल रहें. ट्विटर की ‘दिस हैप्पीएंड 2020’ (2020 की सुखद समाप्ति) सूची के मुताबिक विजय की सेल्फी को सबसे अधिक रीट्वीट (दोबारा साझा करना) किया गया.

Advertisment

प्रशंसकों के साथ उनकी इस तस्वीर को ट्विटर पर 1.61 लाख से अधिक बार साझा किया गया. इसी तरह अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबर को लेकर कोहली द्वारा साझा की गयी तस्वीर को सबसे ज्यादा 6.44 लाख बार पसंद (लाइक) किया गया.

इसके अलावा महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीप जलाने के आह्वान, महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर मोदी के पत्र, रतन टाटा के कोविड-19 से प्रभावित समुदायों की मदद करने, अमिताभ बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित होने इत्यादि से जुड़े ट्वीट को ट्विटर ने सूची में ‘स्वर्ण श्रेणी’ में रखा है. ट्विटर ने एक जनवरी 2020 से 15 नवंबर के बीच भारत में किए गए कुल ट्वीट, रीट्वीट और लाइक इत्यादि के आकलन के आधार पर यह सूची जारी की है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

विजय की सेल्फी Vijay selfie twitter कोविड-19 covid-19 Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment